मन्जिल ना रॊशनी कोई नजर आ रही है,
जिन्दगी ये न जाने किस ओर जा रही है,
कदम कदम पे कोई सहारा ढूढता हूं मै,
हर शै है के मुझसे दूर जा रही है ,
तन्हा ही निकल पडता हूं उन राहों पे मै,
जिन राहों से अब भी तेरी खूश्बू आ रही है,
छत पर खडे होकर चांद छूने की चाह्त है,
जाने क्यों मेरे घर की दीवारे धंसती जा रही है,
दोस्ती की किताब हर पन्ना बिखरने लगा,
मुलाकातों की चादर अब सिकुडती जा रही है,
रॊशनी की है जरूरत, जलाऊ कैसे दीपक,
हर तरफ़ से आंधियों की आवाजें आ रही है,
दीपक,
ReplyDeleteरचना के हिसाब से पढ़ें तो अच्छा लिखा है तुमने।
कुछ अंदाजे लगाने बैठूँ तो लैक्चर देने का मन करता है। एक बात कह्ता हूँ, कोई समस्या हो या खुशी की बात, ढूंढोगे तो हजार मिल जायेंगी। पहले की या वर्तमान की कोई ऐसी चीज अगर आंखों से दूर दिखती है तो ये मान लो कि अपने से किसी बड़ी को आने के लिये जगह देने के लिये अपने स्थान से हटी है। आखिरी पंक्ति में शायद कई के स्थान पर की आयेगा।
cheer up.
@ मो सम कौन
ReplyDeleteभाई साहब मार्गदर्शन के आभारी हूँ
आशा करता हूँ आगे भी मिलता रहेगा।
छत पर खडे होकर चांद छूने की चाह्त है
ReplyDeleteacchi koshish hi
आपकी कविता का यही स्वरूप भाता है।
ReplyDelete