Monday, October 11, 2010

ऐ कलियो तुम खिल जाओ,

ऐ फूलो तुम मुस्काराओ ,
ऐ भॅवरो तुम गुन गुनओ,
महका दो ये सारा चमन,
आज आयेगे मेरे सनम,
बादलो तुम द्यिर द्यिर आओ,
खुष्बू हवा में द्युल जाओ,
सर में आज चिडिया गाओ,
तितलियो फूलो पे मडराओ ,
आओ बस तुम्हे मेरी कसम ,
आयेगे आज मेरे सनम,
 गुलाबो राहो मे बिछजाना,
कोयल कोई गीत गाना,
रूठे होगे तो उन्हे मनाना,
मोर उन्हे नाच दिखाना ,
उतार देना सफर की थकन ,
आयेगे आज मेरे सनम,
तडपे सूरज कहीॅ छूप जाना,
दुनिया बुलाये जो भी न आना,
नाजूक दिल कॅही डर न जाये ,
बादलो ना जोर से गडगडाना,
जरा धीरे से बिजली तू चमक,
आयेगें आज मेरे सनम,
शाम को न पडे दीप जलाना,
इतनी चाॅदनी चाॅद फैलाना ,
सबसे खूब सूरत बना देना उसे ,
सितारो आचल में सज जाना,
जितना स्वागत करो होगा उतना कम,
आयेगंें आज मेरे सनम,

No comments:

Post a Comment