Monday, September 28, 2020

तू धुन तो बन कर देख

तू धुन तो बन कर देख, तेरा गीत मैं बन जाऊंगा
तू प्रीत तो बढा मुझसे, तेरा मीत मै बन जाऊंगा
            तुम दरिया बन कर आओगी, प्यास बन जाऊंगा मैं
           अमिट प्रेम के प्रथम मिलन की, आस बन जाऊंगा मैं
             तू मन से तो निभा कर देख, तेरी प्रीत  बन जाऊँगा मैं
             तू बाँसुरी तो देख बन कर, तेरा संगीत मै बन जाऊँगा
तू प्रीत तो बढा मुझसे, तेरा मीत मै बन जाऊंगा
 तू धुन तो बन कर देख, तेरा गीत मैं बन जाऊंगा  
            तुम यदि सुबह बनोगी, सूरज बन जाऊंगा मैं
            पत्थर तुम बनना चाहो तो, मूरत बन जाऊँगा मैं
            तुम यदि चाहोगी मुझसे, तेरी जीत बन जाऊंगा मैं
            तू प्रेम में तो देख तप कर, शीत मैं बन जाऊंगा
तू प्रीत तो बढा मुझसे, तेरा मीत मै बन जाऊंगा
 तू धुन तो बन कर देख, तेरा गीत मैं बन जाऊंगा  

Thursday, September 24, 2020

बनकर मस्त मलंगा

रे मन उसके लिए न सोच
कर ली जिसने तुझसे ओट
कर दे तू भी उसपे चोट                 
बनकर मस्त मलंगा
       मिट्टी बातो पे उसकी डाल
       खुश रह के दिखा कमाल
       गली में उसकी मचा धमाल
       बनकर मस्त मलंगा
 थी बस उसके मन मे खोट
  तू क्यों दिल पे लेता चोट
  उड़ाना उसकी शादी में नोट
  बनकर मस्त मलंगा
‌     उसको करने दे मनमानी
            दुनिया है ये आनी जानी
            खत्म कर दे अब ये कहानी
            बनकर मस्त मलंगा
अपने मन से करले बात
अब भड़के ना तेरे जज्बात
कर जीवन की नई शुरूआत
बनकर मस्त मलंगा
         


Thursday, September 17, 2020

मेरा तुम्हारा बस प्यार ही तो है

मेरा तुम्हारा बस प्यार ही तो है
गहरे रिस्तो का संसार ही तो है
मिल जाये सब कुछ और तू न मिले
मेरे लिए सब बेकार ही तो है
अब भी मेरे सर चढ़ के बोलता है
तेरी आशिकी का खुमार ही तो है
कोई दिल मे उतरा कोई दिल से उतरा
अपना अपना व्यवहार ही तो है
छोटे का दुलार न बड़े का आदर
बस  पढ़ा लिखा गवार ही तो है
कोशिश कर किनारा भी मिलेगा
तू अभी बीच मंझधार ही तो है
पढ़ ले आज ही कल हो जाएगा कूड़ा
जीवन भी एक अखबार ही तो है
कभी ख़ुशी मिली कभी गम मिला
सब समय का व्यापार ही तो है
बैठ कर बात तो कर हर मसले का हल है
गैर नही है, परिवार ही तो है
मेरे खाने को जो बनाता है लजीज
तेरे हाथो का बना अचार ही तो है



Saturday, September 5, 2020

वो बात तो करती है मगर , 
मिलने का इरादा नही करती
मुझे पता है वादे की पक्की है ,
इसलिए अब कोई वादा नही करती
खबर हो गयी उसे अब दुनिया की
अब लोगो से मेल जोल ज्यादा नही करती

Thursday, September 3, 2020

जानेमन


कभी खीर, कभी अचार जानेमन
बड़ा अजीब है तेरा प्यार जानेम
कभी हंसाती, कभी आंख दिखाती
तू है या गठबंधन की सरकार जानेमन
          घर बुला कर, चाय भी न पिलाती
          करती हो कितना अत्याचार जानेमन
          मिलन की गर्मी, कभी बिछड़न की सर्दी
           प्यार है तेरा या कोई बुखार जानेमन
चांद के चकोर, कभी धूप के आशिक
रंग बदलता ये स्वप्न संसार जानेमन
एक तेरी छुअन से बजने लगता
मेरे मन का सितार जानेमन 

Tuesday, September 1, 2020

तेरा दिन समझता हूँ तेरी रात समझता हूँ
तेरे दिल में बसते है जो, हर जज्बात समझता हूँ
तेरी आंख के हर आंसू की वजह पता है मुझे
मैं तो चाहने वाला हूँ तेरी हर बात समझता हूँ