एक ही प्रभू की पूजा हम अगर करते नहीं
एक ही दरगाह पर सर आप भी रखते नहीं
अपना सजदागाह अगर देवी का स्थान है
आपके सजदो का मरकज भी तो कब्रिस्तान है
हम अपने देवताओ की गिनती अगर रखते नहीं
आप भी मुश्किल कुशाओ को तो गिन सकते नहीं
जितने कंकर उतने शंकर ये अगर मशहूर है
जितने मुर्दे उतने सजदे आपका भी दस्तूर है
अपने देवी देवताओ को अगर है अख्त्यार
आपके वलियो की ताकत का नहीं कुछ शुमार
वक्ते मुश्किल अपना नारा है "जय बजरंग बली "
आपको देखा लगाते नारा "या हैदर अली"
लेता है अवतार प्रभू अपना जो इस देश में
आपने समझा खुदा को मुस्तुफा के भेष में
जिस तरह हम है बजाते मंदिरों में घंटियाँ
तुर्बतों पर आपके देखा बजाते तालियाँ
हम भजन करते है गाकर देवताओ की खूबियाँ
कब्र पर गाते हो तुम भी झूम कर कव्वालियां
हम चढाते है बुतों पर दूध या पानी की धार
आपको देखा चढाते मुर्ग, चादर और हार
बुत की पूजा हम करे हम को मिले नारे सकर
तुम झुको कब्रों पर और तुमको मिले जन्नत में घर ?
आप मुशरिक हम भी मुशरिक मामला जब साफ़ है
"जन्नती तुम " "दोजखी हम " ये कोई इंसाफ है ?
हम भी जन्नत में रहेंगे तुम अगर हो जन्नती
वर्ना दोजख में हमारे साथ होंगे आप भी
( ये कविता मेरे दोस्त ने मुझे दी है ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए )