Monday, January 10, 2011

शादी के बाद

मित्रो मेरी पिछली पोस्ट (शादी से पहले) ने थोडा सा कंफयूजन पैदा कर दिया है। सब मित्र सोच रहे है मै अभी तक आजाद (कुवाँरा)  हूँ , ये कविता मैने 3 जनवरी 2004 को लिखी थी। और इसका असर देखिये कि 2 मई 2004 को मेरी आजादी छिन गयी। उसके बाद मैने लंबे समय तक कोई कविता ही नही लिखी (कारण पता नही) और जो लिखी (21 अक्टूबर 2004) वो हाजिर कर रहा हूँ



क्या कहूँ कविता कोई, क्या कोई गीत सुनाऊ
जीवन है मकडी का जाला, पग-पग फंसता जाऊ,
                           दुनिया मे आया, आकर रोया,
                           रोकर फिर चुप हो गया,
                           लडा, झगडा पाप ढोया,
                           थक कर एक दिन सो गया,
                           अन्त समय भी यही थी कोशिश
                           काम अधूरे करता जाऊ,
जीवन है मकडी का जाला, पग-पग फंसता जाऊ,
                          झूठ की धरती पे मैने
                          पाप के थे बाये दाने,
                          थाली मे दुष्कर्म सजे थे
                          बन कर तरह -तरह के खाने
                          बोया था पेड बबूल का
                          तो आम कहाँ  से पाऊ
जीवन है मकडी का जाला, पग-पग फंसता जाऊ,
                        इससे लिया उसको दिया
                        कितनो का लेकर भूल गया
                        नून-तेल-लकडी की खातिर
                        अपने हाथो से मूल गया
                        है सत्य यही जीवन का
                        इसको कैसे झुठलाऊ
जीवन है मकडी का जाला, पग-पग फंसता जाऊ,
क्या कहूँ कविता कोई, क्या कोई गीत सुनाऊ

33 comments:

  1. बहुत सुन्दर कविता है, आपको एवं आपके परिवार को शुभकामानाएं।

    ReplyDelete
  2. नून-तेल-लकडी की खातिर
    अपने हाथो से मूल गया

    बस शादी के छ महीने में ही आटे दाल का भाव पता चल गया :)

    ReplyDelete
  3. वाह!! सैनी जी,

    आपने तो शादी के बाद नून-तेल-लकडी के बहाने सार्थक आध्यात्म-दर्शन परोस दिया।

    साधुवाद!!

    ReplyDelete
  4. सही बात है यार जिन्दगी तो सचमुच एक जाल ही है निकलने का कोई छोर नजर ही नही आता है। सुन्दर कविता। आभार।

    ReplyDelete
  5. धत् तेरे की, कल की कविता में और आज की कविता में स्वप्न और यथार्थ का कितना फर्क दिखने लगा । इतनी जल्दी इतना परिवर्तन !

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छी कविता. मगर शादी को आजादी छिनने से जोड़ना मुझे अच्छा नहीं लगा.
    बढ़िया.

    ReplyDelete
  7. वीर बालक अभी क्या स्थिती है....????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
    रथ का पहिया तो ठीक है न.....??????????????????????????????????????????????

    ReplyDelete
  8. बहुत ही सुन्‍दर शब्‍दों के साथ बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

    ReplyDelete
  9. हा...हा....हा...हा...हा...आपकी नासाजियत हमें बेहद अफ़सोस है....आपकी कविताई फिर से शुरू हो सके इस मंगलकामना के संग....!

    ReplyDelete
  10. सुन्‍दर शब्‍दों के साथ बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

    ReplyDelete
  11. जीवन है मकडी का जाला, पग-पग फंसता जाऊ,
    क्या कहूँ कविता कोई, क्या कोई गीत सुनाऊ

    इसका मतलब शादी के बाद लेखन बेहतर हुआ.सुन्दर अति सुन्दर.

    ReplyDelete
  12. kavita padh kar kaafi achca laga...जीवन है मकडी का जाला, पग-पग फंसता जाऊ, bahut hi sahi line hai, Great Job.

    ReplyDelete
  13. शादी के बाद की परिवकवता स्वयं ही यह प्रमाणित करती है ,
    जो जितना डूबेगा जग के भंवर मे, उतने बेहतर मोती (अनुभव)पायेगा
    जीवन के मकड जाल मे फस कर ही, जीवन सार समझ मे आयेगा

    ReplyDelete
  14. बहुत बढ़िया भाई सब के दिल कि बात बहुत सुंदर लेकिन मार्मिक तरीके से कह दी ...क्या अंदाज है ...बहुत पसंद आया ..शुक्रिया

    ReplyDelete
  15. इससे लिया उसको दिया
    कितनो का लेकर भूल गया
    नून-तेल-लकडी की खातिर
    अपने हाथो से मूल गया
    है सत्य यही जीवन का
    इसको कैसे झुठलाऊ
    जीवन है मकडी का जाला, पग-पग फंसता जाऊ,
    क्या कहूँ कविता कोई, क्या कोई गीत सुनाऊ

    आप दिल से लिखते रहें ... कविता बनती रहेंगी ।
    बहुत अच्छी लगी आपकी यह कविता ।

    ReplyDelete
  16. @ झील जी,
    @ उदय जी,
    धन्यवाद

    @ अंशुमाला जी,
    सबको लग जाता है जी हमारी तो बिसात ही क्या

    @ सुज्ञ जी,
    धन्यवाद

    @ एहसास (अमित भाई)
    सच कह रहे हो यार

    @ सुशील बाकलीवाल
    परिवर्तन तो एक दिन मे ही आ जाता है सर जी

    @ बोले तो बिंदास
    रोहित जी, रथ के दोनो पहिये सही सलामत एवं मस्त हैं

    ReplyDelete
  17. @ सदा जी,
    धन्यवाद

    @ राजीव थेपडा जी
    कविताई तो शुरू हो चुकी है

    @ दिनेश शर्मा जी,
    @ संजय भास्कर जी,
    धन्यवाद

    @ कुवँर साहब
    लेखन की समीक्षा के लिए आभारी हूँ

    @ गोपाल मिश्रा जी,
    धन्यवाद

    @ पलाश जी,
    ठीक कहते हो

    @ केवल राम जी
    @ मनोज भारती जी
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  18. तावला ही जान गया भाई नून, तेल और लाकड़ी का मोल:)

    सपना और सच हमेशा एक नहीं होते दोस्त, अच्छी कविता।

    शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  19. प्रिय,

    भारतीय ब्लॉग अग्रीगेटरों की दुर्दशा को देखते हुए, हमने एक ब्लॉग अग्रीगेटर बनाया है| आप अपना ब्लॉग सम्मिलित कर के इसके विकास में योगदान दें - धन्यवाद|

    अपना ब्लॉग, हिन्दी ब्लॉग अग्रीगेटर
    अपना ब्लॉग सम्मिलित करने के लिए यहाँ क्लिक करें

    ReplyDelete
  20. सुंदर ....रचना...
    कभी समय मिले तो हमारे ब्लॉग//shiva12877.blogspot.com पर भी अपनी एक नज़र डालें .

    ReplyDelete
  21. जय श्री कृष्ण...आप बहुत अच्छा लिखतें हैं...वाकई.... आशा हैं आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा....!!

    ReplyDelete
  22. bahut khoob... ye haal-chaal tha khushhaali ka ya behaali ka... :)
    ab main vivaah par koi kavita nahei likhungee... warna kya pata uska asar bhi aapki pahli kavita jaisa ho? :)
    मकर संक्रांति, लोहरी एवं पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  23. लोहड़ी,पोंगल और मकर सक्रांति उत्तरायण की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  24. आत्मचिंतन एवं आत्म समीक्षा की सुन्दर ,बेबाक अभिव्यक्ति ||

    ReplyDelete
  25. @ मो सम कौन ?
    भाई साहब जितना तावला पता चल जावै उतना ठीक।

    @ शिवा जी
    @ डिम्पल माहेश्वरी जी
    धन्यवाद

    @ पूजा जी,
    लिखे या ना लिखे असर तो होना ही है।

    @ सुज्ञ जी
    @ सुरेन्द्र सिंह झंझट जी
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  26. हलकी फुलकी कविता अच्छे अंदाज़ में लिखी हुई है.
    आपकी कलम को सलाम.

    ReplyDelete
  27. वाह
    बहुत ही सुन्दर वर्णन
    http://anubhutiras.blogspot.com

    ReplyDelete
  28. तमन्ना कभी पूरी नही होती.....संजय भास्कर
    नई पोस्ट पर आपका स्वागत है
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  29. बहुत सुन्दर कविता.....

    ReplyDelete