Sunday, November 28, 2010

एक हो जाओ फिर से

गीत प्रेम के गाओ फिर से
आओ गले लग जाओ फिर से
बहुत रह चुका विरान गुलशन
फूल बन खिल जाओ फिर से
अलग थलग बहुत हो लिये
अब तो एक हो जाओ फिर से
मेरी सुनो, मै सुनू तुम्हारी
कहानी कोई बनाओ फिर से
झगडो से मन ऊब गया है
पैगाम अमन का लाओ फिर से
नफरत की आंधी मे जो बुझ गया
दीपक वो प्यार का जलाओ फिर से

22 comments:

  1. गीत प्रेम के गाओ फिर से
    आओ गले लग जाओ फिर से ...

    Achha sandesh diya hai aapne is rachna ke dwaara ...

    ReplyDelete
  2. गीत प्रेम के गाओ फिर से
    आओ गले लग जाओ फिर से

    बहुत बढ़िया रचना ....

    ReplyDelete
  3. झगडो से मन ऊब गया है
    पैगाम अमन का लाओ फिर से
    नफरत की आंधी मे जो बुझ गया
    दीपक वो प्यार का जलाओ फिर से
    थोड़ी सी टाइपिंग त्रुटियाँ हैं......
    वैसे बड़े प्रभावी तरीके से आपने अपने भावों को कविता के रूप में व्यक्त किया है........ सशक्त कविता.

    ReplyDelete
  4. बेहद ही सार्थक संदेश देती, कविता!!

    ReplyDelete
  5. झगडो से मन ऊब गया है
    पैगाम अमन का लाओ फिर से
    ... bahut sundar !!!

    ReplyDelete
  6. सार्थक सन्देश देती सुन्दर रचना -आभार।

    ReplyDelete
  7. पहली बार आ पाया हूँ , अच्छे भाव प्रकट किये हैं ! हार्दिक शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  8. नफरत की आंधी मे जो बुझ गया
    दीपक वो प्यार का जलाओ फिर से
    very nice. keep it up.

    ReplyDelete
  9. अच्छे संदेश देती यह मासूम सी कविता!

    ReplyDelete
  10. नफरत की आंधी मे जो बुझ गया
    दीपक वो प्यार का जलाओ फिर से
    .............सार्थक सन्देश देती रचना |

    ReplyDelete
  11. bahut khoob deepak bhai..........me to fan ho gaya apka

    ReplyDelete
  12. @ दिगम्बर नासवा जी,
    @ महेन्द्र मिश्र जी,
    ब्लाग पर आकर उत्साहवर्धन करने के धन्यवाद

    @ सिंहएसडीएम जी,
    @ सुज्ञ जी,
    आप पहली बार आये है आपका स्वागत है
    आपके बार बार आने की आरजू रहेगी

    @ उदय जी,
    @ झील जी,
    @ भूषण जी,
    उत्साहवर्धन करने के धन्यवाद
    आपका स्नेह यूंही मिलता रहे

    @ सतीश सक्सेना जी,
    आज आप पहली बार आये है आप का स्वागत है
    मै तो आपके ब्लाग पर दो बार जा चुका हूं परन्तु
    इत्तेफाक देखिये जब भी उपस्थिती दर्ज करानी चाही
    नेट ने साथ ना दिया।
    खैर........... आपका प्यार का आकाक्षी रहूगा

    @ एहसास जी,
    धन्यवाद

    @ चला बिहारी ब्लागर बनने जी
    आज आप पहली भी बार आये है आप का स्वागत है
    आते रहियेगा

    @संजय भास्कर भाई
    आप तो आज फैन हुये है हम तो पहली बार मे ही
    आपके एंे0 सी0 हो गये थे ।

    ReplyDelete
  13. फिर से...अच्छी बातों को दोहराना अच्छी बात है......

    ReplyDelete
  14. आयेगा जरूर, अच्छा समय फ़िर से आयेगा। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  15. नफरत की आंधी मे जो बुझ गया
    दीपक वो प्यार का जलाओ फिर से

    दीपक जी ... बहुत खूबसूरत रचना hai ...

    ReplyDelete
  16. दीपक वो प्यार का जलाओ फिर से


    दीपक हाज़िर है श्रीमान......


    बढिया कविता.

    ReplyDelete
  17. न जाने क्यूं लोग भूल गए हैं ऐसी बातें...
    कुछ करो... उन्हें ये सब याद दिलाओ फ़िर से...
    बहुत उम्दा...

    ReplyDelete
  18. @ राजेश कुमार नचिकेता जी,
    @ मो सम कौन जी,
    @ क्षितिजा जी,
    @ दीपक बाबा जी,
    @ पूजा जी,

    ब्लाग पर आकर उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  19. अमन का पैगाम देती हुई कविता अच्छी लगी !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  20. बहुत सुन्दर भावना!

    ReplyDelete
  21. बहुत रह चुका विरान गुलशन
    फूल बन खिल जाओ फिर से
    xxxxxxxxxxxxxx
    बहुत अच्छा सन्देश है ...शुक्रिया

    ReplyDelete