एक फूल चुन के लाया हूँ मै दिल के गुलशन से,
पत्तिया इसकी मेरे प्यार की रंग हें मेरी धडकन के,
रस भरा इसमें जितना जितनी खुशबू समाये,
उतनी खुशियाँ जीवन में सनम आपके आ जाये,
चाहत है यही आप सदा इसी तरहा खिले,
पल पल रहो में आपकी आशाओ के दीप जले,
ईद सा हो दिन आपका दिवाली सी रात,
मन ये देता आपको दुआओ की सोगात,
हर कामना जीवन की हो जाये आपकी पूरी,
कभी ना रहे अपकी कोई आरजू अधूरी ,
वो मिले हर खुशी दिल आपका जिसपे मरता है
आपके लिए इतनी सी दुआ ये ‘दीपक’ करता है ,
बहुत ही सुन्दर...
ReplyDeleteनए साल की शुभकामनाएं..
बहुत सरस कविता. नववर्ष की ढेरों हार्दिक शुभभावनाएँ.
ReplyDeleteहर कामना जीवन की हो जाये आपकी पूरी,
ReplyDeleteकभी ना रहे अपकी कोई आरजू अधूरी ,
वो मिले हर खुशी दिल आपका जिसपे मरता है
आपके लिए इतनी सी दुआ ये ‘दीपक’ करता है
.बहुत सुंदर गजल है यह प्रत्येक पंक्ति अर्थपूर्ण
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeleteभाई आपकी भी आरजू पूरी हों :)
ReplyDelete... bahut sundar !
ReplyDeleteनया साल शुभा-शुभ हो, खुशियों से लबा-लब हो
न हो तेरा, न हो मेरा, जो हो वो हम सबका हो !!
दीपक, बेहतरीन जज्बात प्रकट किये हैं। आमीन.....
ReplyDeleteनये साल की तुम्हें व तुम्हारे परिवार को हार्दिक शुभकामनायें।
क्या बात है.. नए साल के लिए खूबसूरत पंक्तियाँ..
ReplyDeleteनववर्ष की शुभकामनाएं..
बहुत सुनदर अभिव्यक्ति , बधाई व आपको व आपके ब्लाग के सभी साथियों को नववर्ष की शुभकामनायें।
ReplyDeleteआपको नववर्ष 2011 मंगलमय हो ।
ReplyDeleteजबाब नहीं निसंदेह ।
यह एक प्रसंशनीय प्रस्तुति है ।
धन्यवाद ।
satguru-satykikhoj.blogspot.com
आपको,नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं !!बंधु
ReplyDeleteआपके अभिष्ट कार्य और शुभ संकल्प पारिपूर्ण हो!!
दीपक जी!
ReplyDeleteआपकी सारी उम्मीदें पूरी हों और उनकी भी जिनके लिये आपने ये उम्मीदें लगा रखी हैं!!
वर्ष 2011 मंगलमय हो!!
दीपक जी ,
ReplyDeleteबहुत प्यारी कविता है।
नया वर्ष आपके जीवन में सुख एवं समृद्धि लाये।
सुन्दर कविता.
ReplyDeleteनए साल की हार्दिक शुभकामनायें
आमीन!
ReplyDeleteआशीष
----
हमहूँ छोड़के सारी दुनिया पागल!!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeleteआप को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये ..
ReplyDeleteआपका जीवन ध्येय निरंतर वर्द्धमान होकर उत्कर्ष लक्ष्यों को प्राप्त करे....
बहुत प्यारी रचना...
ReplyDeleteबहुत ही खूबसूरत...
नव-वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाये...
आप सबका ब्लाग पर आकर उत्साह वर्धन के लिए आभार
ReplyDeleteआपका स्नेह यूँ ही 2011 मे भी मिलता रहे।
एक बार फिर नववर्ष की शुभकामनाये
प्रिय दीपक जी आपका ब्लॉग देखा और आपकी यह कविता भी पढ़ी । अच्छी रचना है । आपके यहां के श्री महमूद अली एम एल ए हुआ करते थे कभी । मैं सहारनपुर जिले का ही रहनेवाला हूँ । कैलाशपुर एक बार आया था ।
ReplyDelete