बाते यू ही बनाने से क्या फायदा
बुझे दीपक जलाने से क्या फायदा
मेरी राधा हुई रुक्मणी और की
अब बाँसुरी बजाने से क्या फायदा
सारे सच तेरे है स्वीकार हमे
फिर सच को छुपाने से क्या फायदा
बात का असर तुम पे तो होता नही
एक ही बात दोहराने से क्या फायदा
प्यार की तो कोई कद्र ही नही
यू ही सबको जताने से क्या फायदा
ना कोई सवाल न कोई जवाब मिलता
नज़रे नज़रों से मिलाने से क्या फायदा
जिसको जरूरत नही रोशनी की "दीपक"
उसकी राहो में जल जाने से क्या फायदा
जिसको जरूरत नही रोशनी की "दीपक"
ReplyDeleteउसकी राहो में जल जाने से क्या फायदा
.........बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया है आपने ।