Monday, May 14, 2018

उखड़ती सांसो पर शरीर का कुछ उधार तो बाकी है

मेरे मन पर तेरे मन का कुछ अधिकार तो बाकी है
उखड़ती सांसो पर शरीर का कुछ उधार तो बाकी है
     जीवन के इस मोड़ पे जब मौसम पतझड़ का आया
      पीछे धूप जवानी की और आगे बुढ़ापे का साया
      जर्जर होती काया में फिर प्राण फूक दीये तुमने
      बरसो बन्द पड़े दर को तुमने धीरे से खटकाया
      मिटी सभी अभिलाषाएं, मन मे तेरा प्यार तो बाकी है
मेरे मन पर तेरे मन का कुछ अधिकार तो बाकी है
उखड़ती सांसो पर शरीर का कुछ उधार तो बाकी है
       उसी राह पर खड़ा हूँ जिस राह पर छोड़ गए थे तुम
       रस्मे निभाने को कसमे सारी तोड़ गए थे तुम
       वादा था हमराह बनने का थोड़ी दूर ही चल पाये
       जाने किस बात पे रुठे मुझसे मुँह मोड़ गए थे तुम
      बेचैन सी आंखों में अब भी तेरा इंतज़ार तो बाकी है
मेरे मन पर तेरे मन का कुछ अधिकार तो बाकी है
उखड़ती सांसो पर शरीर का कुछ उधार तो बाकी है

6 comments: