कई दिनों से व्यस्त होने के कारण कुछ ब्लोग्स पर जाना नहीं हुआ, और कुछ पर गया भी तो टिप्पणी नहीं कर पाया, कुछ पोस्ट्स को मोबाइल पर पढ़ा तो अंग्रेजी में टिप्पणी की इस के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ,
होली आने वाली है तो हम भी थोड़ी मस्ती कर ले, आप लोगो ने बहुत सी ग़ज़ल पढ़ी होंगी और सुनी होगी, कभी सोचा है ग़ज़ल कैसे बनती है? नहीं ........ तो सुनये
लड़की छेड़ी लगा चांटा तो ग़ज़ल बनी
फेल हुए पापा ने डांटा तो ग़ज़ल बनी
भोंकता रहा देर तक वो मुझे देख कर
पास आकर औरों से भिड़ाया टांका तो ग़ज़ल बनी
बड़े शोंक से दिलाई हाई हिल सैंडिल उनको
बाज़ार में वो ऊँची लगी मैं नाटा तो ग़ज़ल बनी
दावतों पे दावत देते रहे दोस्तों को
हो गया जेब को घाटा तो ग़ज़ल बनी
खुले आम गुलाल लगाया परायी जायी को
फिर चप्पल बजी बाटा तो ग़ज़ल बनी
होली की शुभकामनाये
होली आने वाली है तो हम भी थोड़ी मस्ती कर ले, आप लोगो ने बहुत सी ग़ज़ल पढ़ी होंगी और सुनी होगी, कभी सोचा है ग़ज़ल कैसे बनती है? नहीं ........ तो सुनये
लड़की छेड़ी लगा चांटा तो ग़ज़ल बनी
फेल हुए पापा ने डांटा तो ग़ज़ल बनी
भोंकता रहा देर तक वो मुझे देख कर
उनकी गली के कुत्ते ने काटा तो ग़ज़ल बनी
वो दूर रहे मझसे तो कोई बात नहीं पास आकर औरों से भिड़ाया टांका तो ग़ज़ल बनी
बड़े शोंक से दिलाई हाई हिल सैंडिल उनको
बाज़ार में वो ऊँची लगी मैं नाटा तो ग़ज़ल बनी
दावतों पे दावत देते रहे दोस्तों को
हो गया जेब को घाटा तो ग़ज़ल बनी
खुले आम गुलाल लगाया परायी जायी को
फिर चप्पल बजी बाटा तो ग़ज़ल बनी
होली की शुभकामनाये
...
ReplyDelete***
Nice post.
बुरा न मानो होली है.
राय और दिल तो हम भी रखते हैं परन्तु कह नहीं सकते , हमें डर है किसी बूढ़ी लुगाई का .
सही है भिड़ु :))
ReplyDeleteआपकी ग़ज़ल वाकई तारीफ के काबिल है!
ReplyDelete!! होली की शुभकामनाये!!
ReplyDeleteवाह! बेहतरीन ग़ज़ल
ReplyDeleteखुले आम गुलाल लगाया परायी जायी को
ReplyDeleteफिर चप्पल बजी बाटा तो ग़ज़ल बनी
सुन्दर...एक-एक शब्द भावपूर्ण ....
बेहद सुन्दर नज़्म ...सुप्रभात
सभी गजलों के साथ उनके बनने का फार्मूला पर्याप्त दिलचस्प लगा ।
ReplyDeleteहोली की शुभकामनाओं सहित...
वाह दीपक जी ,
ReplyDeleteहोली की ग़ज़ल बढ़िया बनी | हास्य का पुट काबिले तारीफ है |
बहुत खूबसूरत गजल
ReplyDeleteबाटा वालों से आप का कुछ लेना देना है क्या सही बात है कुछ ऐसी ही बातों पर गजल बनाती है
होली की हार्दिक शुभ कामनाएं आपको और आपके पूरे परिवार को
भोंकता रहा देर तक वो मुझे देख कर
ReplyDeleteउनकी गली के कुत्ते ने काटा तो ग़ज़ल बनी
सही ग़ज़ल बन गयी ....शुभकामनायें :-)
बहुत खूबसूरत गजल| धन्यवाद|
ReplyDeleteबहुत बहुत शुभकामनाए आपको ये समझाने के लिए कि गज़ल कैसे बनती है। होली की हार्दिक शुभकामनाए।
ReplyDeletebahut badiyaa...
ReplyDeleteअच्छा जी तो ऐसे बनती है ग़ज़ल. चलिए अब हम भी ट्राय करेंगे :)
ReplyDeleteवाह जी वाह...
ReplyDeleteवाह से जोड़ी वाह तो समझो ग़ज़ल हुई...
मज़ा आ गया पढ़कर...
हा हा हा ...ग़ज़ल बनने के ये नए अंदाज़ मुझे पहले पता नहीं थे ...मजेदार !
ReplyDeleteग़ज़ल बनाने का सुंदर तरीका सिखा दिया आपने दीपक जी .
ReplyDeleteआप सभी होली की हार्दिक शुभकामनाये
ReplyDeleteदोस्तों ब्लॉग पर अनियमितता होने के कारण आप से माफ़ी चाहता हूँ .
wo door rahe mujhse koi baat nahi
ReplyDeletepaas aaker ouro se tanka bhidaya to gajal bani
bhai sahab kis tarah se mubarak baad do kher
bahut khoob bahut khoob
आपकी गज़ल में वाकई दर्द है। शुभ होली!
ReplyDeleteबड़े शोंक से दिलाई हाई हिल सैंडिल उनको
ReplyDeleteबाज़ार में वो ऊँची लगी मैं नाटा तो ग़ज़ल बनी
बहुत दर्द है ,भाई.
खुले आम गुलाल लगाया परायी जायी को
फिर चप्पल बजी बाटा तो ग़ज़ल बनी
दर्द की इन्तहा हो गयी यहाँ आकर.
बस और नहीं.
आपको होली मुबारक.
होली के रंग में रही कविता बहुत रंगीन बनी है. होली मुबारक.
ReplyDeleteआपके लिए विशेष एक शेर और भेज रहा हूँ।
ReplyDeleteजा रहे थे हनींमून के लिए होनोलूलू
अचानक आ गया ज्वार-भाटा तो गजल बनी॥
-----------------------------------
प्रशंसनीय.........लेखन के लिए बधाई।
आपका होली के अवसर पर विशेष ध्यानाकर्षण हेतु.....
==========================
देश को नेता लोग करते हैं प्यार बहुत?
अथवा वे वाक़ई, हैं रंगे सियार बहुत?
===========================
होली मुबारक़ हो। सद्भावी -डॉ० डंडा लखनवी
होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं। ईश्वर से यही कामना है कि यह पर्व आपके मन के अवगुणों को जला कर भस्म कर जाए और आपके जीवन में खुशियों के रंग बिखराए।
ReplyDeleteआइए इस शुभ अवसर पर वृक्षों को असामयिक मौत से बचाएं तथा अनजाने में होने वाले पाप से लोगों को अवगत कराएं।
होली की बधाइयां....
ReplyDeleteholi ki badhai ,rachna majedaar hai
ReplyDeleteआप सबको होली मुबारक
ReplyDeleteहोली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ|
ReplyDeleteआपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteवाह ... होली के अंदाज़ की ग़ज़ल पेश की है आपने तो ...
ReplyDeleteआपको और समस्त परिवार को होली की हार्दिक बधाई और मंगल कामनाएँ ....
रंग के त्यौहार में
ReplyDeleteसभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो व सपनों को साकार करें। आप जिस भी क्षेत्र में कदम बढ़ाएं, सफलता आपके कदम चूम......
होली की खुब सारी शुभकामनाये........
सुगना फाऊंडेशन-मेघ्लासिया जोधपुर,"एक्टिवे लाइफ"और"आज का आगरा" बलोग की ओर से होली की खुब सारी हार्दिक शुभकामनाएँ..
आप सबका ब्लाग पर आने के लिए धन्यवाद
ReplyDeleteहोली की शुभकामनाये