दण्ड पे दण्ड हमको दीये जा रहे हो
किया क्या है हमने अपराध तो कहो
चूक क्या हो गयी है हमसे प्रेम में
उदाहरण कोई एक आध तो कहो
खुद को जलता हूआ छोड़ दिया हमने
कल उनसे नाता तोड़ दिया हमने
अब वो याद करे या न करे हमें
उनकी यादों से मुंह मोड़ दिया हमने
प्यार कितना भी हो वो जताते नही
हाल दिल का हमे वो सुनाते नही
प्यार उनका समझ ना आया हमे
रूठ भी जाएं हमको वो मनाते नही
यू तो होली में सब ने ही मला गुलाल
एक तूने ही ना लगाया, है यही मलाल
तुम उलझे रहे अपने ही कामो में
मेरी आँखें तरसती हुये करती रही सवाल
No comments:
Post a Comment