Friday, April 8, 2011

अन्ना हजारे

भगीरथ ने की थी तपस्या
संभव करने असंभव  को
उनके  पुरखो की
अतृप्त आत्माओ की 
 प्यास बुझाने
उतर आना पड़ा था
गंगा को
झुक जाना पड़ा था भगवान्  को


एक और भगीरथ
लगा है  तपस्या में
लाना चाहता है लोकपाल की गंगा
करोडो अतृप्त भारतीयों के लिए
जिनकी आत्मा तड़प रही है
भ्रष्टाचार के प्रहार सहते

हमारे  कंठ सूख रहे हैं
भ्रष्टाचारी   मजे लूट रहे है
खुले सांड से घूम रहे है
आखिर कब तक ?
अब तो गंगा को आना ही पड़ेगा 
तृप्त करने करोडो आत्माओ को
सरकार चाहे जितने जोर लगा ले
इन्द्र की तरह
चाहे जितने कोप बरसा ले
ये भगीरथ नहीं हटेगा
ला कर ही रहेगा गंगा को

28 comments:

  1. हमारे कंठ सूख रहे हैं
    भ्रष्टाचारी मजे लूट रहे है
    खुले सांड से घूम रहे है
    आखिर कब तक ?
    बहुत अच्छी रचना

    ReplyDelete
  2. हाँ ! मै मन हूँ,
    हजारे का |
    बस इतना ही,
    तो चाहा मैंने,
    कि लोकतंत्र में,
    हो विश्वास,
    लोक का तंत्र में |
    हो एहसास,
    भरोसे का,

    ReplyDelete
  3. तारीफ के लिए हर शब्द छोटा है दीपक भाई - बेमिशाल प्रस्तुति - आभार.

    ReplyDelete
  4. सच कहा है इस बार गगां को आना ही पड़ेगा लोगो की प्यास बुझाने।

    ReplyDelete
  5. खूबसूरत आशावादिता का एहसास देती पंक्तियाँ। मिशन की कामयाबी की कामना करते हैं।

    ReplyDelete
  6. अन्ना ही जीतेंगे ...शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  7. लगता है ये गंगा भी शीघ्र अवतरित होने ही वाली है...

    ReplyDelete
  8. उनका भागीरत प्रयास सफल हुआ !

    ReplyDelete
  9. इन्द्र की तरह
    चाहे जितने कोप बरसा ले
    ये भगीरथ नहीं हटेगा
    ला कर ही रहेगा गंगा को
    lajwab likhne ka andaj

    ReplyDelete
  10. सुन्दर प्रतीक। भागीरथ की सफलता से पहले 60,000 पुरखे क्रोधाग्नि में भस्म हो चुके थे। मृत्यु आई पर संकल्प नहीं टूटा - काम तो होना ही था।

    ReplyDelete
  11. बेहद खूबसूरत प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  12. अन्ना जीत गए| उनका भागीरत प्रयास सफल हुआ|

    ReplyDelete
  13. उनका भागीरत प्रयास सफल हुआ.

    ReplyDelete
  14. jee han ...aa hi gayi ganga ....safal hua prayas ...sunder rachna ke liye badhai

    ReplyDelete
  15. अन्ना हज़ारे
    एक आह्वान है , एक आन्दोलन है
    उनके द्वारा किये जा रहे इक पावन यज्ञ में
    आपके ये पावन शब्द
    पावन आहुति ही हैं ......
    अभिवादन .

    ReplyDelete
  16. आपने एक सरल हृदय से कविता कह दी. अच्छी लगी. आंदोलन पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करता चलता हूँ.
    तेरा आना भी धोखा था, तेरा जाना भी धोखा है
    मेरा दिल तो न मानेगा, जो इन आँखों ने देखा है

    ReplyDelete
  17. सही कहा आपने, आज हमें ऐसे सैकड़ों भागीरथों की जरूरत है
    बेहतरीन प्रस्तुति

    ReplyDelete
  18. हमारे कंठ सूख रहे हैं
    भ्रष्टाचारी मजे लूट रहे है
    खुले सांड से घूम रहे है
    आखिर कब तक ?...

    यथार्थ के धरातल पर रची गयी एक सार्थक प्रस्तुति !

    ReplyDelete
  19. अन्ना का भागीरथ प्रयत्न और हमारी दुआयें दोनो ही सफ़लकाम हुए ।
    अच्छी प्रस्तुति .....

    ReplyDelete
  20. deepak ji
    aapki ham sab ki ichha puri ho hi gai .aaj ke yug me ek aur bhagirath aapni koshish me kamyaab ho gaye .ganga ko punah aana hi pada .
    सरकार चाहे जितने जोर लगा ले
    इन्द्र की तरह
    चाहे जितने कोप बरसा ले
    ये भगीरथ नहीं हटेगा
    ला कर ही रहेगा गंगा को
    bahut abhut shubh kamnayen avam badhai
    dhanyvaad
    poonam

    ReplyDelete
  21. ये भगीरथ नहीं हटेगा
    ला कर ही रहेगा गंगा को
    wah...kya baat hai.

    ReplyDelete
  22. बहुत जरुरी हो गया है अब इस curruption को रोकना.इसकी जडें बहुत नीचे तक समा चुकी है.

    ReplyDelete
  23. atal vishvas jataya hazaro lakho ne ise aastha me...hum sabheeko bhee ye tay karna hai ki apanee suvidhao ko maddenazar rakhte hum kaam karvane hetu kisee kee mutthee garm nahee karenge......niymo par chalenge.......aandolan safal tabhee hoga jab hum bhee imaandaree ko apnaenge.........Pardarshee rahenge ...tax kee choree nahee karenge......

    ReplyDelete