Monday, February 5, 2018

ना तो मैं रांझा था न तू ही हीर थी


जाने कैसी ये अपनी तकदीर थी
ना तो मैं रांझा था न तू ही हीर थी
       तुझको मतलब था अपना मुझे अपना था
       था अलग लेकिन हम दोनो का सपना था
       तेरा दुख अलग था मेरी अलग पीर थी
       ना तो मैं रांझा था न तू ही हीर थी
तेरी मंजिल अलग थी मेरी ओर थी
कुछ पल को बंधी अपनी डोर थी
बड़ी प्यारी मगर उन पलों की तस्वीर थी
ना तो मैं रांझा था न तू ही हीर थी
       मैं रुक सकता था पर तुझे जाना था
       अपने सपनो को पूरा तुझे कर आना था
       प्रेम की राहों में यही जंजीर थी
      ना तो मैं रांझा था न तू ही हीर थी
तुझको जाते हुये ना मैंने टोका था
मुझको जाते हुये ना तूने रोका था
सुईया वक्त की थी या फिर तीर थी
ना तो मैं रांझा था न तू ही हीर थी




No comments:

Post a Comment